हार्ट अटैक के बाद बन्द नाडी को खोलकर मरीज की जान बचाई


बीलाल अस्पताल एव हार्ट सेंटर में आयुष्मान मुख्यमंत्री आरोग्य योजना में निशुल्क इलाज
सांचौर। सीने में दर्द सांस में तकलीफ पीठ एवं दाएं हाथ, कंधे में दर्द, घबराहट, पसीना, जी मचलना होने पर तुरंत कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए, रात को 1 बजे बीलाल अस्पताल एवं हार्ट सेंटर में इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया। 50 वर्षी मोटाराम को सांस में तकलीफ होने पर परिजन बिलाल हॉस्पिटल सांचोर बेहोशी की हालत में लेकर पहुंचे। नियमित्त सेवा दे रहे कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर रमेश बिश्नोई डीएम कार्डियोलॉजी द्वारा जांच करने पर पता चला कि हृदय की धडक़न बंद हो चुकी है। मशीनों से धडक़न पुन शुरू की गई। शुगर लेवल बहुत ज्यादा था। कैथ लेब में ऑपरेशन करके बंद नाडी को खोला गया एवं जीवन दान दिया गया। मरीज को एक दिन वेंटिलेटर पर रखने के बाद एकदम स्वस्थ है, स्वस्थ होकर घर जाने पर एवं नया जीवन मिलने पर मरीज मोटाराम एवं परिजन बहुत खुश हुए। डॉ. रमेश कुमार विश्नोई डीएम कार्डियोलॉजी एवं डॉ. बाबूलाल बिश्नोई डायरेक्टर बीलाल हॉस्पिटल एवं राजस्थान सरकार का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। बीलाल हॉस्पिटल में आयुष्मान मुख्यमंत्री आरोग्य योजना एवं आरजीएचएस में एंजियोप्लास्टी स्टैंट लगाना पेसमेकर लगाना निशुल्क होता है। हड्डियों के ऑपरेशन, अपेंडिक्स, हर्निया, गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली की पथरी, बुखार, मलेरिया, डेंगू, लकवा, पीलिया, निमोनिया का इलाज निशुल्क होता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!