लोकतंत्र पर्व की महता बताकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया प्रेरित


मेगा अध्यापक अभिभावक बैठक का आयोजन
सांचौर। राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना के अनुरूप शिक्षा में गुणवत्ता मय सहभागिता आधारित अध्यापक अभिभावक बैठक का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमा की ढाणी अगार में आयोजन किया गया। स्थानीय विद्यालय के अध्यापक पीरचंद चितारा ने बताया की बैठक के माध्यम से अभिभावकों से विद्यार्थियों की प्रगति के संबंध में सीखने के प्रतिफल के रूप में सीसीई और एबीएल आधारित कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत कर विद्यार्थियों के अपलोड रिकॉर्ड की छायाप्रति को अभिभावकों के समक्ष साझा किया गया। इस दौरान अभिभावकों से प्राप्त सुझावों को भी विद्यालय में महत्व प्रदान करने के संबंध में आश्वाशित किया गया। इसी कड़ी में राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के एप के बारे में जानकारी, बालको के लिया स्वच्छता आधारित प्रयास, विद्यालय में वृक्षारोपण प्रगति, अनामंकित, ड्रॉपआउट रहे बच्चो की सूची पेश कर विद्यालय में नवीन सत्र से ही जोडऩे, एमडीएम की गुणवत्ता, अभिभावकों एवम विद्यालय कमिटी की नैतिक जिम्मेदारी के बारे में बतलाया गया। बैठक के समापन के अवसर पर लोकतंत्र के पर्व की महता को बतलाते हुए शत प्रतिशत मतदान के संदर्भ में शपथ दिला कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर भरत कुमार सैन प्रबोधक, पीरचंद चितारा अध्यापक, अजाराम, चमनाराम, जगसीराम चौधरी, रूपाराम देवासी, वरजांगाराम, रमकू देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वजी देवी कुक कम हेल्पर, गवरी देवी, पूनमी देवी, मानी देवी सहित विद्यालय के समस्त विधार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!