सांचौर। गुरू जम्भेश्वर भगवान के मेले में मेघावा मंदिर में द लाइफ सेवर फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। घेवरचंद बिश्नोई जिला संयोजक द लाईफ सेवर फाउंडेशन टीम ने बताया कि अमावस्या के दिन मेघावा गांव में गुरू जम्भेश्वर मन्दिर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे कुल 55 युवक युवतियों ने रक्तदान किया। सह संयोजक सुरेश जांगू और रवि विश्नोई ने इस कार्यक्रम पर सहयोग प्रदान किया। जिले की एक मात्र ब्लड बैंक बी लाल ब्लड बैंक में इन दिनों रक्त की बहुत जरूरत पड़ रही हैं और स्टॉक में इतना रक्त उपलब्ध नहीं होने पर द लाइफ सेवर फाउंडेशन टीम से शिविर आयोजित करने का आग्रह किया गया था। सभी रक्तदाताओं को द लाइफ सेवर फाउंडेशन टीम द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेघावा के गणमान्य नागरिक, सरपंच प्रतिनिधि, बी लाल ब्लड बैंक टीम, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर सुनील कुमार, ओम प्रकाश बेनीवाल, सुरेश जांगू, राकेश कुमार गुरू, रवि सियाग, मालाराम, मेघाराम बांगड़वा सहित सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की। सभी को द लाइफ सेवर फाउंडेशन टीम द्वारा जूस पिलाया गया।