33 केवी निंबाऊ पर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन


चितलवाना। 33 केवी निंंबाऊ पर एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है ओर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर सहायक अभियंता कार्यालय भादरूणा पर किसानों ने प्रदर्शन कर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 33 केवी निंबाऊ गांव का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो कि निंबाऊ गांव के चार फीटर लगे हुए है, जो कि एक विश्नोई की ढाणी उसका 100 म्पियार आता है दूसरा वापा उसका 190 म्पियार आता है, तीसरा निंबाऊ का फीटर है उसके 230 म्पियार है ओर चार नंबर पर निंबाऊ गांव का फिटर जिसका 100 म्पियार है यह पिछलें साल के आंकडे है जिसके कारण गांव के तीनों फिटरों में वोल्टेज 240 से 280 तक ही आता है जिसके कारण प्रत्येक दिन किसानों की मोटरे जलती है। इस साल 100 कनेक्शन नये निंबाऊ में हो गए है जो कि इस सीजन में नही चल पाएंगे। चार फिटर होने की वजह से निंबाऊ गांव में लाइट की सप्लाई रात्रि में दी जाती है बाकि सभी जगह दिन में सप्लाई होती है इसलिए निंबाऊ गांव में डबल ट्रांसफार्मर लगाया जाए, सभी फिटरों में पोल ओर तार क्षतिग्रस्त है जिसको ठीम किया जाए, जगह-जगह क्रोश लाइन को हटाया जाए, गांव में सिंगल फेस के दो अलग-अलग ट्रांसफार्मर लगाया जावे, गांव की लाइन ओर टॉवर की लाइन एक है उसको अलग-अलग किया जाए, 132 केवी जीएसएस भादरूणा ओवरलोड हो चुका है नये ट्रांसफार्मर सेक्शन हो गया है उन्हे रबी सीजन से पहले लगाया जावे। ज्ञापन में बताया कि समस्याओं का 10 दिन में समाधान नही हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान निंबाऊ सरपंच प्रकाशकुमार, सोसायटी अध्यक्ष थानसिंह भाटी, पर्बतसिंह, राजाराम, नारायण्सिंह, प्रभुराम, मानाराम, जगाराम, श्रवण कुमार, जोराराम, प्रवीणकुमार, दानाराम, गोरखाराम, थानाराम, बाबाराम, जयसिंह, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!