जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री की वितरित


जालोर। रोटरी क्लब जालोर के सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. पवन ओझा द्वारा उनके पुत्र कान्हा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज रोटरी क्लब जालोर के तत्वावधान में धवला रोड़ स्थित अपनी पाठशाला जालोर में पढऩे वाले जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री स्टेशनरी वितरण एवं विशेष भोजन का कार्यक्रम औद्योगिक तृतीय चरण स्थित इंदिरा रसोई में रखा गया। इस मौके पर रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष डॉ. पवन ओझा ने कहा कि अपनी पाठशाला जालोर द्वारा झुग्गियों में रहने वाले, भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले, कचरा बिनने वाले और अनाथ, बेसहारा बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। अपनी पाठशाला जालोर के माध्यम से अब तक लगभग 50 से अधिक वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ा गया हैएजिससे उनकी हर प्रकार की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओ को पूरा किया जा रहा हैं। जिसमें इन बच्चों को शिक्षा के साथ जोडऩे में सहयोगी बनने हेतु रोटरी क्लब जालोर द्वारा भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। रॉटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत रोटरी क्लब जालोर द्वारा इस अभियान से जुड़े शिक्षा को समर्पित भरत कुमार को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी का योगदान इन अनाथ बेसहारा बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्हें एक सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर करेगा। सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत ने क्लब अध्यक्ष द्वारा किए गये सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों के जन्मदिन पर फिजूल खर्च करने की जगह शिक्षा और चिकित्सा के लिये दान करना चाहिए। आज समाज में अपनी पाठशाला जैसी नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने वाली संस्थाओं की महती आवश्यकता हैं।इस दौरान रोटरी क्लब से अध्यक्ष डॉ. पवन ओझा, सचिव संजय कुमार, सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत, रोटरी एजुकेशन कमिटी की चेयरपर्सन इन्दु गोयल, चेतना श्रीमाली, रमजान खान, गोविंद कुमार अपनी पाठशाला के संचालक भरत कुमार, इन्दिरा रसोई के प्रकाश कुमार समेत कई संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। फोटो:-जालोर आहोर में होंगी विशाल वाहन रैली मरूलहर न्यूज आहोर। नगर मे मेजर दलपत सिंह देवली के 105 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 22 सितम्बर को एक विशाल वाहन रैली का आयोजन रखा गया है। युवा नगर अध्यक्ष भवानी सिंह नाथावत ने बताया कि आहोर नगर कि विशाल वाहन रैली के पेम्पलेट का विमोचन अनोप चौक में रावणा राजपूत समाज के युवाओं और वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर किया। वाहन रैली को लेकर घर घर पेम्पलेट पहुचाये जा रहे है। रैली अनोप चौक स्थित रावणा राजपूत सभा भवन से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए हनुमान कॉलोनी स्थित सभा भवन मे विसर्जित होंगी। रैली मे आहोर नगर के साथ साथ पूरी तहसील के रावणा राजपूत समाज के समाज बंधु अपने वाहनों के साथ शिरकत करेंगे। फोटो:-आहोर डॉ. मंजू मेघवाल को भाजपा महिला मोर्चा में प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी मरूलहर न्यूज जालोर। भाजपा ने महिला मोर्चा प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। महिला मोर्चा के प्रदेश संगठन में भाजपा की पूर्व जिला मंत्री डॉ. मंजू मेघवाल को प्रदेश मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है। डॉ. मंजू मेघवाल भाजपा में लंबे समय से सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने कार्यकारिणी का विस्तार कर लोकसभा क्षेत्र जालोर, सिरोही व सांचौर से एकमात्र डॉ. मेघवाल को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी है। मंजू मेघवाल इससे पहले आहोर ग्राम पंचायत की सरपंच रह चुकी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!