सांचौर। जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।जिला कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सेक्टर अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र सांचौर-144 के मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सांचौर 144 के मतदान केंद्रों पर उपलब्ध भौतिक सुविधाएं यथा पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, शेड व्यवस्था, रैंप व्यवस्था एवं पात्र मतदाताओं के लिए होम वोटिंग संबंधी जानकारी प्राप्त कर सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने विधानसभा क्षेत्र सांचौर 144 के सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के साथ कार्य करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने की बात कही।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने कहा कि संबंधित सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग के नियमों अनुसार सुदृढ़ प्रबंधन व्यवस्था स्थापित कर सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाएं।इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सांचौर बद्रीनारायण विश्नोई सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सेक्टर अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।