सांचौर। भारतीय जैन संघटना द्वारा जिले में सूखे पड़े प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुन:निर्माण को लेकर अपने स्वंय के खर्चे से किया जाएगा उक्त ये बात जिला प्रशासन और भारतीय जैन संघटना के बीच करार एमओयू हस्ताक्षर किया गया। भारतीय जैन संघटना के सांचौर जिला कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने बताया कि भारतीय जैन संघठना राज्य के 16 जिले सहित देश के एक सो जिलो में पूर्व में नीति आयोग भारत सरकार और जल जीवन मिशन के साथ समझौता हो रखा है। जिनके तहत जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी के दिशा-निर्दशों में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमानाराम बेनीवाल सांचौर द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया गया। भारतीय जैन संघटना के जिला अध्यक्ष दिनेश बोहरा ने बताया कि जिले में प्रसार रथ के माध्यम से गांवों में किसानों को जागरूक किया जाएगा ताकि तालाबों की निकलने वाली मिट्टी किसान अपने खेतों में डालने से भूमि की क्षमता की बढ़ोतरी एवं अच्छी पैदावार होगी। जिसका पूरा खर्चा संस्था द्वारा व्यय किया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष धर्मीचंद जैन, महासचिव सीए श्रीपाल जैन, कोषाध्यक्ष संजय मालू, मीडिया प्रभारी गौतम जैन सहित पदाधिकारी गण मौजूद।