ग्लोबल पब्लिक स्कूल में साइंस फेयर का आयोजन


सांचौर। जिला मुख्यालय से सटे डेडवा में स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार साइंस फेयर आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्कूली बच्चो ने चन्द्रयान, सोर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ज्वालामुखी, सौरमण्डल, ग्रीन हाउस, ध्वनि प्रदूषण, प्राकृतिक जल सरंक्षण, सौर मंडल, वायुमंडल चक्र, हाइड्रोलिक फोल्डिंग ब्रिज, जेसीबी, ट्रेक्टर के मॉडल प्रदर्शित किए। जिनका विज्ञान प्रवक्ता मनोज विश्नोई, नारायण सिंह, जयसिंह ने निरक्षण किया। जिसमें फोल्डिंग ब्रिज प्रथम, हाइड्रोलिक ट्रेक्टर द्वितीय व ज्वालामुखी एंव पवन ऊर्जा मॉडल तृतीय स्थान पर रहे। अव्वल रहे व प्रतियोगी बच्चो को पारितोषिक वितरित किये गए। इस अवसर पर संस्था निदेशक सुरेन्द्र विश्नोई, अभिभावक सेवानिवृत शिक्षक रामलाल विश्नोई, राजूराम ढाका, मुकेश सोनी, कॉलेज स्कूल स्टाफ राकेश विश्नोई, मानाराम विश्नोई, मोहनलाल परमार, दिनेश भादू, गणपत लाल साहू, आसिफ अली, यशपाल राव, नरसीराम पुनिया, ममता विश्नोई, सीमा विश्नोई, सरस्वती विश्नोई सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी व कॉलेज स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!