जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन


जालोरl अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के रक्तदान समुणोत्सव के अवसर पर रविवार को राजकीय चिकित्सालय जालौर में एकलव्य फाउंडेशन जालौर व यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया lफाउंडेशन व सस्था अध्यक्ष पी बी सैन ने बताया कि किसी खुशी के मौके पर फीजुल खर्ची करने की बजाय रक्तदान जैसे सामाजिक के कार्य करने चाहिए जिससे अन्य लोगों का भला हो सके सबका कर्तव्य हैं कि युवा वर्ग को समय के लिए कार्य में बढ़ चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशा को भी जीवित रखता है क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया lरक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है एक रक्तदान तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है इससे ज्यादा पुण्य का कार्य हो नहीं सकता उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति भी आती है कि जिसमें खास तौर पर गर्भवती महिला शामिल होती है इनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता महत्वपूर्ण हो जाता है इसलिए सभी व्यक्तियों को रक्त दान महादान करना चाहिए आपका रक्तदान किसी की जान बचा सकता है।रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता को प्रमाण पत्र, दुपट्टा,पक्षियों के लिए परिंदा, चुग्गा दिया गया और इनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी दी शिविर में 18 रक्तविरो ने रक्तदान किया और लोगो को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए जागरुक किया। इस अवसर डॉ एस पी शर्मा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान, भरत कुमार जीनगर, महेंद्र माली, दीपेश सिद्धावत, ओमप्रकाश मेघवाल, जालोर ब्लड डोनर ग्रुप से नितेश भटनागर पंकज चौहान, इंद्रपाल सिंह, सपना, तरुणा दवे, हिनल व्यास, ब्लड बैंक प्रभारी हड़मताराम गर्ग, कृष्ण कुमार, राजेश बालोत, मुकेश दहिया, जावेद जोया, सुरेश कुमार, अरविंद, हंसराज आदि मौजूद थे l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!