जालोर में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न


जालोर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में किये गये अद्यतन परिवर्तनों से अवगत करवाने के लिए जिले के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला गुरूवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से संबंधित जोड़े गये नये प्रावधानों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में पॉवर पोईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ईईएम, एमसीसी, आई एप्स (सुविधा, सी-विजिल, केवाईसी, वीएचए, सक्षम), एमसीएमसी, पेड न्यूज व फेक न्यूज, कंपलेन मॉनिटरिंग/एनजीआरएस एवं रोल्स व पोस्टल बैलेट फॉर एबसेंट वोटर्स (होम वोटिंग) विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी जिला परिषद के परियोजना अधिकारी रमेश कुमार वर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी जगदीश रामावत, आईएनसी के अनिल पंडत, भाजपा के सुरेश सोलंकी, दीपेन्द्र सिंह चौहान व भूरसिंह, आम आदमी पार्टी के अजाराम देवासी, केशव व्यास सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!