भीनमाल। भीनमाल तहसील माहेश्वरी युवा संगठन की बैठक रविवार को न्याति नोहरे में समाज के तहसील मंत्री भगवानदास राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमं सर्वसहमति से स्थानीय युवा संगठन के अध्यक्ष पद पर जितेंद्र मुंहता व सचिव पद पर गौरव दशरथ भूतड़ा को चुना गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक हेमंत गीगल ने बताया कि जालोर-सिरोही जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष नखतमल एन: माहेश्वरी सांचौर के निर्देशानुसार एवं समाज के तहसील अध्यक्ष श्री महादेव राठी की अनुमति से सत्र 23-26 हेतु आयोजित बैठक में उपरोक्त दोनों पदों पर निर्विरोध चयन किया गया एवं नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा सात दिन में अधिशेष तहसील कार्यकारीणी का गठन करने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर सह पर्यवेक्षक सुनील सारडा, निवृतमान युवा अध्यक्ष मुकेश चांडक, निवृतमान युवा सचिव भावेश भूतड़ा, समाजसेवी आनंद भूतड़ा, तहसील कोषाध्यक्ष कैलाश चांडक सहित समाज के विभिन्न युवाबंधु उपस्थित रहे।