गोलासन में पारम्परिक लूर नृत्य द्वारा मतदाता जागरूकता का दिया संदेश


सांचौर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोलासन मुख्यालय पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार महिलाओं द्वारा पारम्परिक लूर नृत्य के माध्यम से मतदान की अलख जगाने के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी बिजलाराम देवासी ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आम मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से लूर नृत्य का आयोजन किया गया है। मतदान तिथि शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को शत प्रतिशत मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया है। इस दौरान निर्वाचन आयोग के स्वीप पोस्टर का विमोचन किया गया है। इस अवसर पर सरपंच जीवाराम चौधरी, चेलाराम प्रजापत, वियाराम कोली, नानजीराम, एएनएम राधा देवी विश्नोई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंखी देवी, लेहरी देवी, गीता देवी, आशा, रमीला देवी, गीता देवी, सगताराम चौधरी, विभाराम चौधरी, ई मित्र संचालक टिकमाराम सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!