शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान


शहर के शहीद भगतसिंह के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
सांचौर। शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह के शहादत दिवस पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भगत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपशाखा मंत्री धोलाराम गोदारा ने बताया कि शहर के पीडब्ल्यूडी रोड पर स्थित शहीद भगतसिंह के स्मारक पर शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भगत सिंह स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने शहीदों के क्रांतिकारी विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। जिनके बलिदान के बदौलत हमें आजाद भारत में स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ। नगर परिषद वरिष्ठ पार्षद बीरबल बिश्नोई ने देश के आजादी में सुखदेव भगत सिंह और राजगुरु के बलिदान को आजादी के लिए भारत वर्ष के लिए प्रेरित करने वाला साहसिक कदम बताया। शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशनलाल सारण ने कहा कि भगतसिंह राजनीतिक आजादी के साथ-साथ आर्थिक आजादी के पक्षधर थे। जिन्होंने गरीबों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई और समाज में लोकतंत्र समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष विचारों को प्रतिपादित किया। इस अवसर पर समाजसेवी अमराराम माली, प्रभाराम चौधरी, सेवानिवृत्ति शिक्षा अधिकारी भंवरलाल सेन, छोगाराम सारण, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल कुराडा, हरिराम सारण, ब्लॉक मंत्री चितलवाना घेवर चंद, प्रकाशचंद्र जीनगर, राजूराम गोदारा, भेराराम साउ, किशनलाल धायल, राजेन्द्र साहू, पुनाराम मांजू, पूनमाराम जाट, दिनेश सियाक, पुखराज साहू, नरपत पुरोहित, पूनमाराम बेनीवाल, मोहनलाल साउ, जयकिशन गुरु समेत कई शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!