-नेहरू कॉलोनी, होमगार्ड बस्ती एवं हवाई पट्टी क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सांचौर। नेहरू कॉलोनी, होमगार्ड बस्ती एवं हवाई पट्टी क्षेत्र के लोगों ने मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा एवं नगर परिषद आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर अपनी आपत्ति प्रस्तुत की। क्षेत्र के हवाई पट्टी स्थित राजकीय महाविद्यालय के समीप मदरसा दारुल उलूम फैजे सरवरी पीर की जाल द्वारा मुस्लिम समाज छात्रावास के भूमि आवंटन की मांग रखी गई है। जिसका वार्ड संख्या 3, 4 व 5 के लोगों ने पुरजोर विरोध किया। नेहरू कॉलोनी स्थित हनुमान जी मंदिर पर बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र वासियों ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि अगर यह भूमि आवंटन की जाती है तो वार्डवासी धरने बैठने के लिए मजबूर होंगे। जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए श्रवणदास वैष्णव ने बताया कि उक्त भूमि पर नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए का खर्च कर सघन वृक्षारोपण कर रखा है जिसमें खेजड़ी, रोहिडा जैसे बहुमूल्य वृक्ष है। जिसको काटना कानूनी अपराध है। इतने सारे वृक्षों को काटना पर्यावरण संरक्षण के लिए भी नुकसानदायक है। ऐसी स्थिति में उक्त स्थान पर भूमि आवंटन करना उचित नहीं रहता। उक्त स्थान पर दशहरा मैदान स्थित है जहां हर वर्ष रावण दहन के दौरान हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहते हैं। राजकीय महाविद्यालय के लिए आवंटित की गई भूमि में भी पर्याप्त स्थान नहीं है। साथ में आपात की स्थितियों में उक्त स्थान पर हेलीकॉप्टर उतरते है सेना के कैंप लगाने के लिए उपयोगी स्थान है। समीप में गृह मंत्रालय होमगार्ड स्थित होने से सुरक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण का स्थल है। अत्यधिक बरसात के समय बाढ़ की स्थिति होने से नगरीय क्षेत्र का पानी बोरला तालाब से होते हुए इसी रास्ते से निकासी होती है। अत: जलबहाव का क्षेत्र होने से आवंटन असवैधानिक है। क्षेत्र के निवासियों ने अपनी पुरजोर मांग करते हुए बताया कि समीप के चार.पांच वार्डो के लोग इस क्षेत्र का सार्वजनिक उपयोग लेते हैं, व्यायाम शारीरिक के लिए बच्चे खेलकूद के लिए इस स्थान का उपयोग करते हैं। नगर पालिका प्रशासन को अवगत करवाते हुए बताया कि उक्त आवंटन की प्रक्रिया में हमारा पक्ष सुने बिना किसी भी प्रकार का एक तरफा फैसला न दें। इस अवसर पर वार्ड पार्षद हरीश परमार, वार्ड पार्षद दिनेश वैष्णव, पूर्व पार्षद लाखाराम देवासी, एडवोकेट अशोक वैष्णव, दलपत कुमार दर्जी, घनश्याम दास वैष्णव, दिनेश पुरोहित, दोलाराम चौधरी, एडवोकेट गणपत वैष्णव, लक्ष्मण सिंह गोहिल, कुशालचंद जोशी, बेचराराम देवासी, मांगीलाल दर्जी, बाबूदास वैष्णव, नगराम दर्जी, खसालाराम माली, नरेंद्र जोशी, सांवलाराम दर्जी, दिनेश दर्जी, जगदीश माली, लूणाराम दर्जी, कमलेश चौधरी, चौथाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।