जो धर्म की रक्षा करता है धर्म हमेशा उसकी रक्षा करता है : विभाग मंत्री बोरली 


बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा पहुंची भीनमाल

भीनमाल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा देश भर में चलाई जाने वाली बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा गुरुवार को सुबह 11 बजे बजे भीनमाल में पहुंची । बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा नरसाना, सेवड़ी, जेरण ,जुंजाणी होते हुए भीनमाल पहुंची । भीनमाल पहुंचने पर नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर मे व जगह जगह हिन्दू समाज द्वारा भव्य किया स्वागत किया गया । स्वागत के पश्चात यात्रा रैली के रुप में पुराना जुजानी बस स्टैंड,होली चौक होते हुए महेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे पहुंची जहां धर्म सभा का आयोजन किया गया। धर्म सभा में विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री सतीश सिंह बोरली ने कहा की हिंदू समाज के  लिए सौभाग्य का दिन आ रहा है कि जनवरी माह अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। बोरली ने कहां की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता हमेशा धर्म के लिए तन मन धन से खड़े रहते हैं । सतीश सिंह ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हैं उनको ध्यान में नहीं सनातन धर्म आदि अनादि काल से है उसको कोई नष्ट नहीं कर सकता है जो सनातन धर्म पर  अंगुली करेगा वह स्वयं नष्ट हो जाएगा।उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को जगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा में हिंदू समाज उत्साहित है। बोरली ने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है धर्म हमेशा उसकी रक्षा करता है। जिला अध्यक्ष राव वचन सिंह ने कहां की हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा बजरंग दल के कार्यकर्ता तैयार रहते है। राव ने कहा कि देश में ईसाई मिशनरी सक्रिय हो रही है इसको नष्ट करने के लिए हर हिंदू को जगना होगा। राव ने कहां की हम सभी का परम सौभाग्य है कि जनवरी माह में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन जाएगा। स्वामी दिव्य स्वरूप दास ने कहां की हिंदू धर्म की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुडीए। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुनिया का सबसे बड़ा शक्तिशाली संगठन है जो हमेशा निस्वार्थ भाव से धर्म की रक्षा के लिए तैयार खड़ा रहता है। इस दौरान निंबावास मठाधीश अमृतनाथ महाराज, महंत मंगलदास महाराज, नरिंगाराम पटेल,विधायक पुराराम चौधरी, जिला प्रचार प्रमुख सतीश माली, जिला सह मंत्री मुकेश गोयल,जगदीश सिँह राव,संदीप देसाई, योगेश टांक, गणपत जोशी,उतम सैन, चन्दन सिंह, अशोक धारीवाल, उत्तम सिंह, छगनाराम चौधरी,भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दवे,मनीष बालोत, रमेश जीनगर, मिठालाल सुंदेशा,नितेश सोलंकी, देवीसिंह, हक़ सिँह, जैसाराम माली, विजय, धीरज सिँह सहित कई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता व अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 रामनवमी कार्यक्रम में सहयोग करने वालों का किया सम्मान

 विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत सहयोग करने वाले भामाशाहों का श्री राम जी की मूर्ति देकर माला पहनाकर सम्मान किया गया। जिसमें शहर के भामाशाह व विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!