चोरी की वारदातों को रोकने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


-शहरवासियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सांचौर। चोरी की वारदातों को रोकने की मांग को लेकर शहरवासियों ने जिला कलेक्टर पूजा पार्थ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया शहर के मौहल्ला नेहरू कॉलोनी, लक्ष्मीनगर में 7 दिसंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने तीन मकानों के ताले तोडक़र नकदी व वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। अज्ञात चोरों ने लक्ष्मीनगर द्वितीय में पन्नादास संत के घर से मोटरसाईकिल चोरी की, सुरेश सियाग निवासी लक्ष्मी नगर द्वितीय के घर की खिडक़ी तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया तथा मुकेश कुमार पुत्र बाबूलाल सोनी निवासी नेहरू कॉलोनी के घर के ताले तोडक़र कर नकदी चोरी कर ले गए। उक्त घटनाओं से शहर वासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया हैं। शहर के हवाई पट्टी पर देर रात तक शराबियों को जमावड़ा रहता हैं तथा रात्रि में आपस में झगडते हैं, इसलिए शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता हैं। ज्ञापन में बताया कि शहर में हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की अनुकंपा करावें तथा उक्त चोरी की वरदातों को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामदगी की कार्यवाही कर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की। इस दौरान एडवोकेट रामाराम वैष्णव, राकेश दवे, दिनेश कुमार, मुकेश सोनी, भरत कुमार, विजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!