सांचौर। जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़ व जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत ग्राम पंचायत धमाणा, धमाणा का गोलिया, डेडवा, झोटड़ा, केरिया, सिवाड़ा स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आमजन हेतु मतदान व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अवलोकन के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्थाए मतदाताओं हेतु पेयजल व्यवस्था एवं रैम्प सहित संचार व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए सुदृढ़ प्रबंधन व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार वीरमाराम राणा, चितलवाना तहसीलदार चमनलाल सियोल सहित बूथ लेवल अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।