क्षेत्र की जनता की मांग जायज, सरकार भीनमाल को जिला बनाकर रानीवाडा को जोडे या जालोर मे यथावत् रखें- पुरोहित
रानीवाड़ा। रानीवाडा संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने में 26वें दिन सुरजवाडा ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनों ने मौजिज लोगों के नेतृत्व मे रानीवाडा को सांचोर जिले में शामिल किए जाने के विरोध में सुरजवाडा ग्राम सम्पूर्ण बंद रखकर सरपंच कृष्ण कुमार पुरोहित के नेतृत्व में रानीवाडा पहुँचकर आक्रोश जताया। इस मौके धरनार्थियों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने नये जिला निर्माण हेतु आयोग बनाया मगर न तो आयोग के नुमाइंदे ओर न ही सरकार के किसी भी अधिकारी ने क्षेत्र की जनता से जनसम्पर्क किया ओर न ही किसी जनप्रतिनिधियों से चाहे वार्ड पंच हो या सरपंच, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद यानी आम जनता के जनप्रतिनिधि ओर जनता से यदि आयोग के नुमाइंदे या सरकार के कोई भी प्रतिनिधि जनसंवाद करते तो आज यह स्थिति नहीं बनती लोगों को अपना सारे कारोबार छोड़कर अनिश्चितकालिन धरने को मजबूर होना पड़ा है। सांचोर जिला बनाया उसमें जो पंचायत रहना चाहते हैं उन्हें वही रखें पर रानीवाडा क्षेत्र की जनता जो पंचायत वहां नहीं रहना चाहते उनके लिए भीनमाल को नया जिला बनाकर उसमें उन्हें जोडा जाए या जालोर मे ही यथावत् रखा जाए जिस तरह से यहाँ की जनता मांग कर रही है उसके अनुसार निर्णय ले सरकार अन्यथा जयपुर में भी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पडेगा। सरपंच कृष्ण कुमार पुरोहित ने कहा कि धरना 36 कौम के साथ ही सभी राजनीतिक दलों का सयुंक्त होना जनता की मांग को मजबूती प्रदान करने का एक उचित माध्यम है। सरकार को सभी की भावनाओं को ध्यान रखते हुए जनता के पक्ष में निर्णय लेना चाहिए। सुरजवाडा पंचायत के धरनार्थियों ने कहा कि आई पी एस अधिकारी ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आर पी एस सी दुनिया में पैट थी मगर कुछ सालों से कहावत बन गई कि नाथी का बाडा व सांचोर की पाठशाला, उनका अभिप्राय पेपर लीक मामले को लेकर था। पंचायत समिति सदस्य जयंतीलाल राणा ने कहा कि बच्चों को इस बारे मे जवाब देना भी मुश्किल हो रहा है। रानीवाडा क्षेत्र सांचोर जिले मे शामिल करने को लेकर कोई भी व्यक्ति किसी भी रुप से पसंद नहीं करते हैं। सरकार ने अधिसूचना जारी कर जालोर जिले का पुन गठन कर सांचोर को नया जिला बनाया उसके लिए सरकार का धन्यवाद मगर रानीवाडा क्षेत्र की जनता की मांग के अनुसार रानीवाडा क्षेत्र के लिए भीनमाल को जिला घोषित किया जाए। पूर्व सरपंच नारायणदान चारण कहा कि भीनमाल जिले बनने के सभी मापदंडों पर खरा उतरता है इसलिए क्षेत्र वासियों की मांग के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित 36 कौमों की मांग के अनुसार रानीवाडा क्षेत्र को नवीन जिला भीनमाल बनाकर उसमें जोडे या फिर यथावत जालोर जिले में ही रखा जाए। समाज सेवी शेरदान चारण ने कहा कि जनभावना की कद्र करते हुए सरकार को जल्द ही फैसला लेना चाहिए ताकि क्षेत्र के आमजनता को राहत मिल सकें। यदि सरकार समय रहते हमारी मांग की ओर ध्यान नही देगी तो जरुरत पडी तो विशाल जनसभा आन्दोलन करने पर मजबूर होना पडेगा। लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत का हर व्यक्ति सघर्ष समिति के बैनर तले आन्दोलन के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। हमारी जनता सांचोर जिले में जाना नहीं चाहती इसे सरकार गम्भीरता से लेकर आमजन की आवाज का सम्मान करें। जब तक हमारी मांग पुरी नही की जाऐगी तब सुरजवाडा ग्राम पंचायत की जनता भी रानीवाडा क्षेत्र के आमजन के साथ अनिश्चित कालीन घरना मे हिस्सेदारी निभाती रहेगी। किसान नेता ने कहा कि सांचोर लां एंड आर्डर की दृष्टि से एक शांत क्षेत्र नहीं है जो कभी आदर्श जिले का दर्जा हासिल नहीं करेगा और अगर ऐसा क्षेत्र हमारा जिला बनेगा तो हमारा और हमारे युवाओं के साथ आने वाली पीढ़ी के साथ कुठाराघात होगा ऐसा प्रतीत हो रहा है। सरकार जल्दी ही भीनमाल को जिला घोषित कर रानीवाडा क्षेत्र को उसमें शामिल करें ताकि क्षेत्र की आमजन को राहत मिल सकें। 26 वे दिन के धरना मे रानीवाडा को सांचोर जिले से हटाकर भीनमाल नवीन जिला बनाकर उसमें जोडे या फिर यथावत जालोर जिले मे ही रखने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया गया। रानीवाडा सघर्ष समिति रानीवाडा के बैनर तले 27 वें दिन आजोदर ग्रामपंचायत के ग्रामीण जन घरना मे रानीवाडा आकर शामिल होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगे। इस मौके पर सरपंच कृष्ण कुमार पुरोहित, पंचायत समिति सदस्य जयंतीलाल राणा, पूर्व सरपंच नारायण दान चारण, खेताराम चौधरी, जगदीश चौधरी, शेरदान चारण, बाबुलाल पुरोहित, जेठाराम चौधरी, मंछाराम पुरोहित, जबराराम राणा, जगदीश चौधरी, वजाराम राणा, हरकाराम चौधरी, परखाराम चौधरी, अर्जुन राणा, मफाराम राणा वचनाराम पुरोहित, भावाराम राणा सहित सैकड़ों धरनार्थी उपस्थित थे।