दांंतो की नि:शुल्क जांच एवं स्वास्थ्य संबंधित परामर्श शिविर आयोजन


जालोर। रोटरी क्लब जालोर के तत्वावधान में आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में दांंतो की नि:शुल्क जांच एवं स्वास्थ्य संबंधित परामर्श शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष डॉ. पवन ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 132 से अधिक बालिकाओं के दांतो की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श डॉ. लोकेश मेहरवाल, डॉ. गरिमा माथुर, डॉ. हिमाक्षी व्यास द्वारा की गया। साथ ही प्रत्येक बालिका को टूथ किट भी वितरित किए गये। अध्यक्ष डॉ. पवन ओझा ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत उनमें बीमारीयों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य उन्नयन के लिए प्रतिवर्ष रोटरी क्लब जालोर द्वारा इस तरह के शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान डॉ. लोकेश मेहरवाल और टीम ने बच्चों को दांतो को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिये एवं हर 6 महीने में दांतों की जांच करवाने की सलाह दी। डॉ. गरिमा माथुर एवं डॉ. हिमाक्षी व्यास द्वारा बालिकाओं को दांतो की स्वच्छता के साथ साथ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। शिविर के दौरान उपस्थित सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत ने क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटेरियन कानाराम परमार, क्लब सचिव संजय कुमार, आरसीसी के गोविंद कुमार, बालकिशन एवं अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति एवं सेवाएं प्रदान की। कैंप के आयोजन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य बीना शर्मा, आचार्या दीदी मंजु, प्रीति, सुनीता, रूपा मदान, योगिता का विशेष सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!