भीनमाल। रानीवाड़ा रोड पर रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क शिविर का समापन रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे किया गया। समिति के जयंती भाई पुरोहित ने बताया कि पिछले 26 सालों से रामदेवरा पैदल यात्रा सेवा समिति द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए चाय, पानी, नाश्ता, भोजन, ठहरने की पूरी व्यवस्था निशुल्क जा रही है। इस साल भी ये शिविर अगस्त में शुरू हुआ था। एक महीने से संचालित सेवा शिविर में गुजरात और जालोर के कई गांव से 8 से 9 हजार श्रद्धालु इस शिविर में पहुंचे। जिन्होंने संचालित की जा रही सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में हजारों यात्रियों ने रात्रि विश्राम किया। रामदेवरा पैदल यात्रा सेवा समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा की। समापन समारोह में जयंतीलाल पुरोहित, विजय सिंह राव, भव सिंह राव, पूर्व नपा अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, शंकरलाल पुरोहित, नारायणलाल जांगिड़, मोहनलाल घाची, सालूराम देवासी, ओम प्रकाश माहेश्वरी, गोपाल शर्मा, श्रवणदास वैष्णव, बाबूलाल घाची सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।