बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न


जालोर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए कार्य योजना बनाकर निर्धारित समयसीमा में घोषणा को मूर्त्त रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राज्य सरकार के बजट में जिले के लिए स्वीकृत फोर्ट रोड, टीएडी छात्रावास आहोर, रेलवे अंडरब्रिज मोंक व चूरा, बैरठ से तड़वा सड़क मार्ग व खारा से शंखवाली सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न बजट घोषणओं के तहत करवाये जा रहे कार्यों में हुई प्रगति पर जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने चिकित्सा विभाग से जिले में रेवतड़ा व बागरा पीएचसी केंद्र को सीएचसी केंद्र में क्रमोन्नयन, सब सेन्टर पावटा व देतांखुर्द के पीएचसी में क्रमोन्नयन, उम्मेदपुर व उण में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना सहित विभिन्न घोषणाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नर्सिंग महाविद्यालय निर्माण कार्य को लेकर प्रगति जानी तथा नियत समय में कार्य पूर्ण करने को लेकर निर्देश दिए।बैठक में उन्हांने स्थापित होने वाले ओपन जिम, महात्मा गांधी टाउन हॉल, मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न बजट घोषणाओं की प्रगति पर चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बजट घोषणाओं के तहत चल रहे कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने एवं तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने को लेकर निर्देश दिए।

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर उप वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्याम बिहारी बैरवा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, आईसीडीएस के उप निदेशक अशोक विश्नोई, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुभाष मणि, नगर परिषद के नरेन्द्र परिहार  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!