सांचौर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय परिसर में स्थित लेखा शाखा, निर्माण शाखा, संस्थापन शाखा, स्वच्छ भारत मिशन शाखा आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुदृढ़ कार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। इस अवसर पर एसीईओ हनुमानराम बेनीवाल, ब्लॉक विकास अधिकारी बाबूलाल जाखड़ सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।