सांचौर। निकटवर्ती ग्राम विरोल छोटी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री पर आधारित चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन जयंती मनाई गई। अध्यापक श्री हंसराज सोनी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विरोल छोटी के प्रांगण में गांधीजी और शास्त्री जी की तस्वीर के समक्ष पुष्प और माला अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया तत्पश्चात संस्था प्रधान मनसुख राम, अध्यापक हंसराज सोनी, बिष्णु प्रकाश, कालूराम चौधरी, सुरेश मेघवाल,तारेश महावर, राजेश कुमार, महावीर शाक्यवाल, संदीप कुमार ने गांधी जी और शास्त्री जी पर अपने विचार व्यक्त किए। विधार्थियों ने भाषण,चित्रकला, निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ चढ कर हिस्सा लिया चित्रकला में रिकां कुमारी प्रथम स्थान, डिम्पल कुमारी ने द्वितीय स्थान, श्रवण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निबंध प्रतियोगिता में दिव्या कुमारी प्रथम,कोमल कुमारी द्वितीय, हितेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिव्या कुमारी प्रथम ,रमिला कुमारी ने द्वितीय तथा रमिला कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था प्रधान श्री मनसुख राम ने गांधी जी स्वदेशी अपनाने के विचार पर प्रकाश डाला अध्यापक हंसराज सोनी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी प्रकाश डालते हुए गांधीजी के अहिंसा और सत्य पर विस्तार से व्याख्यान दिया साथ ही साथ गांधीजी द्वारा बताई गई तीनों प्रकार की अहिंसा -1वीरो की अहिंसा 2 कायरो की अहिंसा 3 निर्बलों की अहिंसा की विस्तार से जानकारी दी तथा स्वच्छ भारत अभियान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कालूराम चौधरी ने किया। महापुरूषों के जन्मदिन पर विधार्थियों को मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम के अंत विधार्थियों ने स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प लिया