रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण


सायला। सायला में चल रहे रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जालोर से बालिका शिक्षा प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी नरसिंहगिरी ने शुक्रवार को शिविर का निरीक्षण किया।निरीक्षण कर सभी संभागियों को सम्बलन प्रदान किया एवं आत्मरक्षा की धारा एवं प्रकार, योग प्रशिक्षण, मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं अर्थ के बारे में चर्चा की गई।व ब्लॉक के बालिका शिक्षा प्रभारी सुरेशचन्द्र द्वारा शिविर की व्यवस्थाओं के बारे मे प्रतिदिन गतिविधि एवं समय विभाग चक्र के बारे मे जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण शिविर मे दक्ष प्रशिक्षक गौरी कश्यप, वर्षा रैया द्वारा 10 से 15 वर्ष बालिका सामाजिक संवेदना एंव सरकार एवं गैर सरकारी संस्थाओं के बाल सरंक्षण के बारे मे विस्तार से विचार रखे। संतोष सिद्ध व शबाना परवीन ने बताया की बाल सरंक्षण योजना एवं योजना का उदेश्य के प्रकार एवं प्रचार के बारे मे संभागियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। वही योग प्रशिक्षक प्रधानाचार्य अमरसिंह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सायला गोलिया द्वारा संभागियों को नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर दुर्गसिंह चौराउ शारीरिक शिक्षक, व्यवस्थापक किशनाराम पंवार, सहित ब्लॉक के संभागी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!