67 वीें जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन
सांचौर। स्थानीय देवकरण पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में फूटबॉल, सॉफ्टबॉल एवं योगदासन प्रतियोगिता का समापन जिला शिक्षा अधिकारी पूनमचंद विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में एवं संयोजक गजेन्द्रसिंह शारीरिक शिक्षक मंगलसिंह राव, नगर परिषद पार्षद बीरबल पूनिया, शारीरिक शिक्षक जगदीश विश्नोई, देवराज चौधरी के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान सर्व प्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान देवकरण पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता फूटबॉल में कुल 24 टीमों ने भाग लिया, सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया, योगासन में 11 टीमों ने भाग लिया। जिसमें कुल 825 खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। देवकरण संस्थान निदेशक जगदीशचन्द्र ने सभी मेहमानों का स्वागत कर साफा एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि फूटबॉल 17 वर्ष छात्र वर्ग छात्रा वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों, निर्णायकों एवं टीम प्रभारियों का सम्मान कर पुरस्कृत किया गया। श्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पूनमचंद विश्नोई ने कहा कि खिलाडिय़ों को हमेशा साथ खेलना चाहिए। हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु है। खेल में एक पक्ष की जीत तो एक पक्ष की हार तय है। खेल में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेल का भी अलग ही महत्व है। नगर परिषद पार्षद बीरबल विश्नोई एवं मंगलसिंह ने भी वर्तमान जीवन शैली एवं खेलों पर प्रकाश डाला। इस दौरान भामाशाह भूपाराम वीरामाराम कारोला, दौलाराम, ललित कुमार, रूपचंद लालजी परमार का सहयोग रहा। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जगदीश पुरोहित द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरीश परमार, देवराज चौधरी, वीराराम, पुराराम, हीराराम, देवाराम, जगमाल जांगु, बाबुलाल गोस्वामी, रमेशगिरी गोस्वामी, विंजाराम डूडी, मोहनलाल डूंगरी, बाबुलाल सियाग, दौलाराम, गणपतलाल सहित स्थानीय विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी मौजूद थे।