संभागीय आयुक्त ने किया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण


संभागीय आयुक्त ने विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

सांचौर। जिला स्तर पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बी ढाणी का संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर घनश्याम वैष्णव ने बताया की संभागीय आयुक्त के अवलोकन के दौरान बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर एवं प्रधानाचार्य द्वारा वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मोमेंटो को भेंट कर स्वागत किया गया। संभागीय आयुक्त ने कक्षा कक्ष शिक्षण के दौरान बालको से रचनात्मक गतिविधियों व गुणात्मक शिक्षण की गहनता से जांच कर संतोष व्यक्त किया। विद्यालय की समस्त गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ विद्यालय में बनने वाले मध्यान्ह भोजन को ग्रहण कर विद्यालय व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। संभागीय आयुक्त ने इस अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बालकों को प्रोत्साहित करते हुए कहां की नियमित अध्ययन से आप भी मेरे जैसे पद पर पहुंच सकते हो। अवलोकन के दौरान विद्यार्थी निर्भीकता व प्रशंनता के साथ रुबरु हुए। इस अवसर पर तहसीलदार वीरमा राम, पटवारी अशोक विश्नोई, प्रधानाचार्य घनश्याम वैष्णव एवं समस्त विधालय स्टाप मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!