सांचौर में जिला स्तरीय अधिकारी सकारात्मकता के साथ कार्य करते हुए आमजन को लाभान्वित करें : जिला कलेक्टर


फ्लैगशिप योजनाएं एवं ‘मिशन 2030 अभियान कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न


सांचौर। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाएं एवं मिशन 2030 अभियान कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी सकारात्मकता के साथ कार्य करते हुए जिले के नागरिकों, महिलाओं एवं वृद्ध जनों को लाभान्वित करें।उन्होंने राज्य की महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाते हुए अधिक से अधिक संख्या में शहरी व ग्रामीण महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी वितरण कर लाभान्वित करें।उन्होंने कहा कि नगर परिषद, पंचायत समिति के अधिकारी- कार्मिक आपसी समन्वय स्थापित कर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने जिले में पेंशन सत्यापन के प्रकरणों का त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 1 सितंबर-6 सितंबर तक होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी यथा- खेल मैदान, रेफरी, खेल सामान इत्यादि के प्रबंधन सुनिश्चित करने के के लिए कहा।

जिले में मिशन 2030 अभियान संवाद कार्यक्रम होगा आयोजित

राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन 2030 अभियान के तहत जिले में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, एसीईओ गौतम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम चंद बिश्नोई सहित अधिकारी- कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!