सांचौर के एप्पल इंग्लिश मीडियम में रक्षाबंधन व ओणम का पर्व मनाया


सांचौर। नेहरू कॉलोनी स्थित एप्पल इंग्लिश मीडियम स्कूल में त्योहारों के मौके पर रक्षाबंधन, ओणम एवं राष्ट्रीय खेल दिवस आदि त्योहारों का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त पर मनाया जाता हैं तथा विद्यालय में हॉकी तथा अन्य खेलों का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य बालकों में देश प्रेम की भावना जागृत करना है तथा बालकों का शारीरिक विकास करना है। भगवान विष्णु की पूजा कर रंगोली बनाकर एवं वामन तथा महाबली की कथा सुनाकर ओणम का त्यौहार मनाया गया। आगामी त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर राखी मेकिंग कंपटीशन तथा राखी में रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विद्यालय के स्थानीय अध्यापक रामचंद्र गढ़वाल ने बालकों को राखी के त्यौहार की शुरुआत की कहानी सुनाई तथा बताया कि किस तरह से राणा सांगा की विधवा पत्नी कर्णवती ने दुश्मनों से बचने के लिए हुमायूं को राखी भेजी थी। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बालकों को पौराणिक कथाओं तथा रीति रिवाजों की जानकारी प्राप्त होती है। राखी में रंग भरो प्रतियोगिता में साक्षी कंवर ने प्रथम तथा प्रशांत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं राखी बनाओ कंपटीशन में सरोजिनी नायडू (रेड हाउस) ने प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई हाउस (ग्रीन हाउस) द्वितीय तथा महाराणा प्रताप हाउस (ब्लु हाउस एवं स्वामी विवेकानंद हाउस (येलो हाउस) तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विद्यार्थियों तथा अध्यापक गणों की उपस्थिति में विद्यालय के संस्थापक अर्जुन पुरोहित, प्रधानाध्यापिका अशिमा परिहार तथा मिथुन मोहन द्वारा विद्यालय प्रांगण में विजेता बालकों को पुरस्कृत किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!