-शेरी एण्ड दिया फाउंडेशन मुम्बई द्बारा पशुओं को बचाने के स्टीकर का एसडीएम ने किया विमोचन
रानीवाड़ा। जीवों पर दया करना मानवता का परम् धर्म है इसी को अंगीकार करते हुए स्वयं सेवी संस्था आगे आ रही है। पशुओं पर दया करे। सेव एनिमल अभियान को लेकर शेरी एण्ड दिया फाऊंडेशन मुम्बई के अध्यक्ष राकेश कोठारी के नेतृत्व मे रानीवाड़ा क्षेत्र में भी शिव सांई सेवा समिति रानीवाड़ा एवं जागृत संस्था मुम्बई के सयुंक्त तत्वावधान में पशुओं पर दया करेृ विषय पर जगह जगह पर संगोष्ठी, प्रतियोगिता सहित जनजागृति के लिए कार्यक्रर्मो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे शेरी एण्ड दिया फाउंडेशन मुम्बई एवं शिव सांई सेवा समिति रानीवाड़ा ने रानीवाड़ा खुर्द मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में फाउंडेशन द्बारा जनहित में जारी पशुओं पर दया करे। के पोस्टर, स्टीकर का विमोचन उप जिला कलेक्टर भागीरथराम, नायब तहसीलदार कृष्णपाल सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगाराम देवासी, एबीईओ गजेन्द्र देवासी, रानीवाड़ा खुर्द सरपंच शोभना सुथार, समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल, बडग़ांव भाजपा मण्डल प्रभारी कृष्ण कुमार माली, समाज सेवी महेन्द्र सुथार, पूर्व सरपंच कर्मीराम राणा, पूर्व सरपंच पोपटलाल रावल, फतेहसिंह देवड़ा, रमेश रावल, अर्जुनराम, वालाराम पुरोहित, पारसाराम पुरोहित, रमेश रावल सहित गणमान्य लोगों ने स्टीकर का विमोचन कर जनहित में जारी किये। इस मौके पर उपजिला कलेक्टर भागीरथराम ने कहा कि जीवों पर दया करना मानवीय धर्म है इसे निभाना हम का सभी का सामुहिक दायित्व बनता है। मानव जीवन के साथ साथ प्रत्येक जीव पर दया तो करनी ही है उसके साथ शुद्ध पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों को भी बचाने के लिए आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों मे जागृति होने पर भी पेड़ों को अंधाधुंध काटना अपराध के साथ ही मानव जीवन के लिए नुकसानदायक है। उपखंड अधिकारी ने कहा कि खुले मे विचरण करने पशु जीवों को बेवजह प्रताडि़त करना अशोभनीय कार्य है हम सभी मिलकर उन्हें भी सहयोग प्रदान करते हुए ओरो को भी प्रेरित करें। सरपंच शोभना सुथार ने कहा कि पशुओं पर दया करना हम सभी का फर्ज बनता है राह चलते गोवंश सहित श्वानो को हकलाककर पीटना या उन्हें पत्थर फैंक कर चोट पहुचाना पाप के भागीदार बनना है आदिकाल से घुमन्तू पशुओं के लिए घर परिवार के भोजन बनाते समय पहली व दुसरी रोटी इन अबोल पशुओं के लिए बनती थी जो एक गोवंश को ओर दुसरी रोटी श्वानो को खिलाई जाती थी पर आजके आधुनिकता की दौड़ में कई परिवारों मे यह परम्परा बंद सी हो गई है जिसे पुन: आरम्भ करने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा। तभी जाकर हम पशुओं को बचाने मे कामयाबी हासिल कर सकते हैं। शिव सांई सेवा समिति रानीवाड़ा के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने कहा कि समय समय पर शेरी एण्ड दिया फाउंडेशन मुम्बई एवं जागृत संस्था मुम्बई व शिव सांई सेवा समिति रानीवाड़ा द्बारा जीवदया के लिए विभिन्न क्षेत्रों मे सेवा के कार्य के साथ रचनात्मक कार्य सम्पादित किये जाते रहे हैं। संस्थाओं द्बारा श्वानो मे मौसमी रोग होने पर उनको राहत पहुचाने का भागीरथी प्रयास किया जाता रहा है। इस मौके पर अतिथियों सहित आमजन ने शेरी एण्ड दिया फाउंडेशन मुम्बई के अध्यक्ष राकेश कोठारी भीनमाल का एवं जागृत संस्था मुम्बई के अध्यक्ष नरेंद्र हिराणी व शिव सांई सेवा समिति रानीवाड़ा का आभार व्यक्त किया।