राजाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का विदाई एवं नव चयनित कर्मचारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित
सांचौर। शहर के मोजियावास स्थित श्री राजाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह एवं नव चयनित कर्मचारियों का अभिनंदन समारोह गोमाराम चौधरी अध्यक्ष आंजना समाज सेवा संस्थान सांचौर के मुख्य अतिथि, एडवोकेट जोधाराम चौधरी अध्यक्ष श्री राजाराम आंजना पटेल शिक्षण संस्थान सांचौर की अध्यक्षता एवं चेलाराम चौधरी कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण चौधरी बावरला उपाध्यक्ष, छोगाराम चौधरी महामंत्री, अमृत लाल चौधरी पांचला, प्रधानाचार्य प्रभुराम चौधरी, जोधाराम अमरपुरा अध्यक्ष आंजना कलबी कर्मचारी संघ, दजाराम चौधरी सचिन श्री राजाराम आंजना पटेल शिक्षण संस्थान, जवाराम चौधरी कोषाध्यक्ष, व्याख्याता लालाराम पथमेड़ा कार्यकारिणी सदस्य, व्याख्याता मफाराम पथमेड़ा कार्यकारिणी सदस्य, व्याख्याता पूराराम चौधरी पथमेड़ा, व्याख्याता करनाराम पथमेड़ा, व्याख्याता मालाराम भादरूना के विशिष्ट अतिथिय में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि गोमाराम चौधरी ने बताया कि परीक्षा भवन में अच्छी तैयारी के साथ साथ प्रश्न पत्र हल करने के तरीके बताते हुए अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही। संस्था निदेशक रमेश चौधरी पथमेड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा 12 वीं के 118 विद्यार्थियों को गुलाल व माला एवं स्मृति चिह्न देखकर विदाई एवं पधारे मेहमानों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही साथ स्थानीय विद्यालय में सेवा दे चुके अध्यापकों का राजकीय सेवा में चयनित होने पर स्थानीय विद्यालय एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा उनका अभिनंदन कर विदाई दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने विद्यालय एवं महाविद्यालय विकास के लिए हर समय सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मालाराम चौधरी छात्रावास अधीक्षक, कमला चौधरी बालिका छात्रावास अधीक्षिका, प्रधानाचार्य गुलाबराम कुमावत, व्याख्याता नरसाराम चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार धानता, वीरदाराम गंगासरा, डॉक्टर प्रवीण सोलंकी, संस्था के पूर्व निदेशक भलाराम डबाल, सामता राम, भेराराम चौधरी, नरिंगा राम चौधरी, जय किशन बिश्नोई, प्रवीण सुथार, विक्रम कुमार, सामता राम, करण चौधरी, हेमराज चौधरी, दिनेश कुमार, विमला मैडम, जमना मैडम, कार्यालय प्रभारी वर्धाराम, नरपत चौधरी सहित शिक्षण संस्थान के सभी सदस्य स्थानीय विद्यालय के अध्यापक एवं समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।