सांचौर। राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में कृषि विभाग की बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अवसर पर अतिरिक्त निदेशक कृषि डॉ. आर. बी. सिंह ने पीपीटी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा कृषकों के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रमों यथा दृ राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन, राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन, राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन आदि के बारे में जानकारी दी। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत कृषि विभाग के अधिकारी-कार्मिक, कृषकों एवं हितधारकों ने कृषि क्षेत्र में विकास सम्बन्धी कुल 79 सुझाव दिए। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि एवं नोडल अधिकारी कृषि आयुक्तालय बंशीधर जाट, अध्यक्षए कृषि विज्ञान केंद्र रानीवाड़ा, डॉ. एम. एल. तेतरवाल, वरिष्ठ प्रबंधक इफ्को निर्भय चौधरी, सहायक निदेशक कृषि राम प्रताप गोदारा, कृषि अधिकारी डॉ. मनोहर लाल विश्नोई उपस्तिथ रहे।