देश की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत सहेजने में वृद्धजनों का अभूतपूर्व योगदान : एसडीएम


-अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस सम्मान समारोह संपन्न

सांचौर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के तत्वाधान में आयोजित समाज कल्याण सप्ताह के प्रथम दिवस जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में हमारे देश के वृद्धजनों का भूतपूर्व योगदान हैं एवं भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जिसमें बुजुर्ग पीढियां सदियों से अपने अनुभवों एवं आशीर्वाद से युवा पीढ़ी को सफल व सक्षम बनाने में सार्थक भूमिका निभा रही है। विकास अधिकारी मानसिंगा राम सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्ति को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अवसर पर भंवरसिंह राव, भैराराम एवं मांगीलाल शर्मा ने विचार व्यक्त किऐ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दिनेश विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम के तहत समस्त पात्र व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृति, बंद पेंशन के मामलों को वापस शुरू करवाना एवं वृद्ध व्यक्तियों को चिकित्सा संबंधी परामर्श दिए जाएंगे। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक मोडुराम सहित अधिकारी कार्मिकए महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिले भर में बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिले के समस्त उपखंड की ग्राम पंचायत में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रशासन से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों ने वृद्ध जनों को सम्मानित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!