सरहद गोलासन में 219 कार्टून एवं सरहद हाडेतर में 25 कार्टून शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन जब्त


-विधानसभा चुनाव के मध्यनजर आचार संहिता में गश्त व नाकाबन्दी के दौरान कार्रवाई                

सांचौर। विधानसभा चुनाव के मध्यनजर आचार संहिता में गश्त व नाकाबन्दी के दौरान पुलिस ने दो जगह पर अवैध शराब बरामद की। जिसमेेें गोलासन सरहद में 219 कार्टून एवं हाड़ेतर सरहद में 25 कार्टून बरामद कर एक आरोपी एवं दो वाहन को जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक सागर राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के सुपरविजन में आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर लगी आचार संहिता को लेकर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो एवं अवैध शराब के परिवहन एवं अवैध बिक्री की रोकथाम को लेकर समय-समय पर गश्त व नाकाबन्दी की जाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान बुधवार रात्रि के समय अरुणकुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मय टीम के द्वारा दो जगह पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए विभिन्न ब्राण्ड की शराब को बरामद किया जाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। धीराराम हैड कानि. मय जाब्ता के द्वारा गश्त के दौरान सरहद हाडेतर में वाहन ब्रेजा कार को रूकवाने का प्रयास किया। इअस दौरान चालक पुलिस के वाहन को देखकर रात्रि के अंधेरे में बबूल की झाडियों में भाग गया। वाहन की तलाशी ली जाकर उसमें से विभिन्न ब्राण्ड की शराब के 25 कार्टून बरामद किये गये। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया। वाहन चालक के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। वहीं दूसरी कार्यवाही में अरुणकुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मय जाब्ता के द्वारा सरहद गोलासन में गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक पिक अप ट्रोला को रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न ब्राण्ड की देशी शराब के कुल 219 कार्टून भरे पाये गये। उक्त शराब वाहन चालक भगवानाराम के द्वारा प्राधिकृत स्थान से भिन्न स्थान पर बिना अनुज्ञापत्र के अपने कब्जे में रखकर परिवहन करना पाया जाने पर शराब जब्त की गई एवं वाहन चालक भगवानाराम पुत्र सोनाराम जाति विश्नोई निवासी अरणाय को गिरफ्तार किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिक अप ट्रोला को जब्त किया गया। आरोपी भगवानाराम के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!