अवैध डोडा पोस्त बिक्री से अर्जित राशि 15,500 रूपये व डोडा पोस्त माप तौल इलेक्ट्रीक कांटा व प्लास्टिक की थैलिया जब्त
सांचौर। डीएसटी टीम व पुलिस थाना चितलवाना द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान एनडीपीएस एक्ट संयुक्त कार्यवाही में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस प्रकरण में 78.550 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त। अवैध डोडा पोस्त बिक्री से अर्जित राशि 15,500 रूपये व डोडा पोस्त माप तौल इलेक्ट्रीक कांटा व प्लास्टिक की थैलिया जब्त। पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेश अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार मेहरानियां, आरपीएस के निर्देशन में एवं वृताधिकारी वृत जेठूसिह आरपीएस के सुपरविजन में डीएसटी टीम व थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार को गश्त व चैकिंग के दौरान सरहद धनेरिया में आरोपी रमेश कुमार पुत्र जुजाराम जाति देवासी उम्र 28 साल निवासी धनेरिया, पुलिस थाना चितलवाना जिला साचौर के कब्जे से 78.550 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त कीमत करीबन 12 लाख रूपये व अवैध डोडा पोस्त बिक्री से प्राप्त अर्जित राशि 15,500 रूपये व डोडा पोस्त माप तौल में प्रयुक्त इलेक्ट्रीक कांटा व प्लास्टिक की थैलिया को जब्त कर आरोपी रमेश कुमार को अन्तर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर मुकदमा संख्या 50/2024 पंजीबद्ध कर उक्त मुलजिम से अवैध डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के सम्बध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।