अवैध कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग ने चलाया अभियान, दो दिन में 24 अवैध कनेक्शन काटे


सांचौर। गर्मी के सीजन को देखते हुए पेयजल विभाग ने अधिकारियों के निर्देश पर अवैध कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। जलदाय विभाग ने शहर में अवैध जल कलेक्शन काटने के लिए अभियान शुरू किया गया। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी की टीम बना रखी है। टीम ने अभी तक कुल 24 अवैध कनेक्शन काटे हैं। अभियान के दूसरे दिन भी शहर के विभिन्न जगहों से अवैध जल कनेक्शन काटे गए। विभाग के जेईएन विमला विश्नोई ने बताया कि अवैध कनेक्शन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत टीम गठित की है। जो शहर सहित ब्लाक स्तर पर अवैध कनेक्शन की जांच करती है। इसमें संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन से रिकॉर्ड मिलान करके अवैध कनेक्शन की पुष्टि की जाती है। इसके बाद अवैध कनेक्शन होने पर मौके पर ही काटकर उपभोक्ता को पाबंद किया जाता है। अगर फिर भी उपभोक्ता कनेक्शन काटने में कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाती है।शहरी जलयोजना के अन्तर्गत विभिन्न राइजिंग मैन पाइप लाइन माखुपुरा से नर्मदा कॉलोनी उच्च जलाशय वाया रिको एरिया, माखुपुरा से ऑफिस परिसर उच्च जलाशय एनएच के साथ साथ एवं कस्बे की वितरण पाइप लाइनों पर अवैध जल संबंध को मौके से हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि जहां पर भी अवैध जल संबंध पाए जाएंगे उनको काटा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!