एसडीएम ताराचंद वेंकट ने चिकित्सालयों एवं विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण


सायला। एसडीएम ताराचंद वेंकट ने सोमवार को प्रातः 930 बजे से 12 बजे तक चिकित्सालयों एवं विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पीएचसी जीवाणा का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ हिमांश चौधरीए एसएनओ डाउरामए एएनएम शर्मिला पीएचसी जीवाणा बिना सूचना के अनुपस्थित पायें गये।व पीएचसी सांगाणा के डॉ दसरथसिंह चिकित्सा अधिकारी प्रभारीए डॉ गिरीश राठी चिकित्सा अधिकारीए अचला राम एनओए प्रेम प्रकाश कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अधिकारीध्कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये।वही पीएचसी सिराणा के डॉण् उम्मेदाराम चिकित्सा अधिकारी प्रभारीए अरविन्दसिंह नेहरा एसएनओए गोमाराम कम्प्यूटर ऑपरेटरए अशोक कंवर सहित अधिकारीध्कर्मचारी अनुपस्थित पायें गये। उपरोक्तानुसार अधिकारियोंध्कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी किये गये एवं इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर को लिखा गया।इसी तरह उप तहसील जीवाणा का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जीवाणा उप तहसीलदार फतेह सिंहए औम प्रकाश कनिष्ठ सहायकए मोहनलाल कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। वही कार्यालय सहायक अभियन्ता जीवाणा का औचक निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता भवानी सिंहए महेन्द्र सिंह गुर्जर एआरओए संतोष कुमार मीणा कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये इन्हे भी नोटिस जारी किया गया एवं खिलाफ कार्यवाही हेतु अधिशाषी अभियन्ता सायला को लिखा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!